बहुआयामी समाचार – लखीमपुर खीरीकोविड के टीके से कोई छूटा, समझो सुरक्षा चक्र टूटा : डीएम शतप्रतिशत टीकाकरण कराकर गांव-गली-मोहल्ले को बनाएं सेफ जोनकोविड टीके की पहली खुराक से 02 लाख, दूसरी से 10 लाख आबादी वंचित, चिंताजनककोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी हैं। इसके लिए स्कूलों में शिविर लगाएं जा रहे हैं तो वहीं युवाओं के बीच कोविड टीके के प्रति जागरूकता भी पैदा की जा रही। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने युवा वर्ग से निःसंकोच टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की हैं। आंकड़ों के मुताबिक जिले में 91 फीसदी लोगों को कोविड के पहले टीका व 62 फीसदी लोगो को दूसरे टीके से प्रतिरक्षित किया जा चुका है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले की दो लाख आबादी अभी भी कोविड टीकाकरण की पहली खुराक, 10 लाख आबादी टीकाकरण की दूसरी खुराक से वंचित है। जो चिंताजनक है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं के साथ ही अपने आसपास नातेदार, रिश्तेदार, पड़ोसी एवं मित्र गणों को कोविड टीके की अनुमन्य खुराक अवश्य दिलवाकर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए। पूरा प्रयास करें कि उनका गांव, गली, मोहल्ला, ब्लॉक, तहसील एवं जिला में कोई भी टीकाकरण से वंचित ना रहे। शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर उसे सेफ जोन बनाए। उन्होंने कहा कि फील्ड में स्वास्थ्य विभाग के सिपाही पूरी तन्मयता से बिना अपने जीवन की परवाह टीकाकरण अभियान में जुटे हैं। इसलिए सभी जनपद वासी अनुमन्य टीके की खुराक अवश्य ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *