मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

हैदरगढ़ बाराबंकी।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए अपने आदेश में कहा था कि शहरी व नगरीय क्षेत्रों में किसी प्रकार की अवैध पार्किंग अवैध अतिक्रमण ना होने पाए जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो लेकिन विडंबना है कि प्रदेश सरकार के मुखिया के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए हैदर नगर पंचायत के सड़कों पर अवैध ठेले व अवैध पार्किंग पूरी तरह हावी है।

लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने के बावजूद भी लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है नगर की सड़कों पर अतिक्रमण हावी है स्थानीय ठेले व अवैध दुकानों के साथ-साथ वाहन पार्किंग व अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन भी धड़ल्ले से जारी है जिसकी चपेट में आकर नगर पंचायत हैदरगढ़ पूरी तरह जाम से कराह रहा है नगर पंचायत की हैदर गढ़ रायबरेली बांदा बहराइच मार्ग पर अवैध लगने वाले ठेलो से भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है कई बार प्रशासनिक चाबुक चलने के बावजूद भी स्थानीय संरक्षण में उक्त ठेले सड़क मार्ग पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं जिससे भीषण जाम लगा रहता है जबकि इसी मार्ग से हैदर गढ़ पोखरा चीनी मिल को जाने वाले गन्ना ट्रक व बांदा बहराइच मार्ग पर गिट्टी मोरंग नदी ट्रकों का आवागमन भी रहता है सड़क की पटरियों पर जगह ना होने के कारण भीषण जाम लग जाता है हैदर गढ़ मेन चौराहे से बाराबंकी रामसनेहीघाट जाने वाली रोड पर भी रेलवे क्रॉसिंग और अनाधिकृत अतिक्रमण होने के कारण आए दिन भीषण जाम लगा रहता है काजी कोरम पर तो स्थानीय प्रशासन जाम जैसी किसी स्थित को नहीं दर्शाता लेकिन हकीकत यह है कि पूरा हैदर गढ़ नगर क्षेत्र आज भीषण जाम से कराह रहा है समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाने का आदेश भी पारित होता है जो कागजी कोरम पूरा करने तक ही सीमित रह जाता है नगर पंचायत के गणमान्य नागरिकों ने बताया कि वाहनों के उल्टा सीधा खड़े होने व अवैध संक्रमण के कारण ही भीषण जाम लगता है जिससे आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है
क्या बोले एसडीएम

उप जिलाधिकारी सुमित महाजन ने बताया कि नगर की सड़कों को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा किसी भी सूरत में किसी को भी अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा जल्द ही अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *