सहसवान : आज कल शहर में फैली बीमारियों,डेंगू व बुखार आदि को दृष्टिगत रखते हुए डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में एन एस एस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय कैम्पस की सफाई के साथ स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही शारीरिक व आस पड़ोस की सफाई की बात पर जोर दिया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने स्वयंसेवकों को बताया कि यदि हम आसपास साफ सफाई रखेंगे तो मच्छरों का प्रकोप कम होगा । हम दूसरे पर आश्रित न रहे बल्कि स्वयं साफ रहें व आसपड़ोस साफ सफाई रखें तो बीमारियां स्वयं ही लुप्त हो जायेंगी ।

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश सिंह व सहप्रभारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में टोली बनाकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया साथ ही उत्तम स्वयंसेवकों को चयनित किया गया । एन .एस. एस सदस्य ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, रितु सिंह, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर खान, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेषन शंखधार , सत्यपाल, गुलनार जमील ने टोलीलीडर की तरह प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का अपेक्षित सहयोग रहा । वहीं बी .ए,बी. एस सी,बी. काम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में नबीहा,जोया,आलिया,अनुष्का,
अर्पित मालपाणी,प्रदीप,पूरन, दुष्यंत, पुष्पा,इफत,अजमी, मुस्कान,सहित 55 स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग कर श्रमदान किया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

2 thoughts on “एन एस एस स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान।”

Leave a Reply to Alok Malpani Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *