ब्यूरो- बहुआयामी समाचार:यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सत्र 2022-23 के लिए प्रयागराज में 296 निरीक्षक की तरफ से सभी राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों/वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर केंद्रों के संदर्भ में आपत्ति मांगी गई है। 15 दिसंबर तक लिखित रूप से डीआइओएस की ई-मेल आइडी -diosallahabad@gmail.com पर या आफलाइन भी कार्यालय में उपलब्ध कराई जा सकती है।

वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 31,16,485 और इंटरमीडिएट में 27,50,913 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इस तरह कुल 58,67,398 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड और मोनोग्राम लगाने का निर्णय लिया जा चुका है। अब परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम चल रहा है। निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियों का निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक कराएंगे। किसी तरह का संशोधन होने पर उसे समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। अनुमोदन के बाद केंद्र फाइनल होने पर यूपी बोर्ड को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed