बिसौली/बदायूं : मदनलाल इंटर कालेज के मैदान में खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच में अधिवक्ता इलेवन ने पत्रकार इलेवन को छः विकेट से हरा दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 रन के अलावा एक विकेट लेने वाले रिंकू को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला। पत्रकार इलेवन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए। दीपक शर्मा ने सर्वाधिक 47 रन स्कोर किए। हिमांशु उपाध्याय व वीरसिंह ने 17-17 रनों का योगदान दिया। राहुल ने तीन और नवल ने दो विकेट झटके। जबाव में अधिवक्ता इलेवन के सलामी बल्लेबाजों ने पत्रकार इलेवन के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना लिया। रिंकू ने सर्वाधिक 42 व मोरध्वज ने 33 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। भविष्य ने 18 रन बनाए।

अधिवक्ताओं की टीम ने 11 वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से पा लिया। राजेन्द्र ने तीन जबकि दीपू ने एक विकेट चटकाया। रिंकू को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि सीओ पवन कुमार ने भी मैदान पर अच्छे हाथ दिखाए। इस दौरान अधिवक्ता इलेवन के कप्तान अनूप शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, मुकेश वशिष्ठ, सुनील मिश्रा, मुकेश मिश्रा, नरेश पाराशरी, हिमांशु उपाध्याय आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। इधर बिसौली कप के लीग मैच में बिसौली क्रिकेटर्स की टीम ने गूलरगांव की टीम को 115 रनों से रौंद दिया। अंकित ने मात्र 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रन ठोंक दिए। तीन विकेट भी लेने वाले अंकित को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। सुंदरम गौड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक बनाया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने अंकित को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *