आज दिनांक 28 फरवरी विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर एरा विश्वविद्यालय में लंबे दिवस से चल रहे प्रतियोगिता समारोह में एरा विश्वविद्यालय के बायो तकनीकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद फहीम खान के मार्गदर्शन में विशेष शोधक के एम आमिश व उनकी टीम को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट मॉडल के तौर पर विश्व स्तरीय स्ट्रक्चर प्रॉपर्टीज बेस्ट हरिजनटल वर्टिकल प्रिडिक टेबल को सर्कुलर फॉर्मेट में बदल कर दिखाया गया है जिसकी सहायता से महज 1 सेकंड में किसी भी एलिमेंट की 17 प्रॉपर्टीज गुण देखे जा सकते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने बताया कि कोई भी छात्र जो मेडिकल NEET व JEE इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है तो उसको कई विज्ञान में फिजिकल ओर केमिकल गुणों से गुजरना होता है इसके लिए टीम ने स्टडी करने वाली टेबल पर ही सर्कुलर फॉर्मेट आवर्त सारणी का डिजाइन कर दिया है ताकि 1 सेकेंड के अंदर संपूर्ण विश्व में मौजूद 118 तत्वों में से किसी की भी फिजिकल व केमिकल गुड़ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है इस आवर्त सारणी की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसे फोल्ड करके भी अपनी जेब में रखा जा सकता है और आप सफर में या कहीं भी इस आवर्त सारणी का प्रयोग कर सकते हैं।


इस दौरान मुख्यविशेष अतिथि के तौर पर अनेक विश्वविद्यालय केजीएमयू डीन व शोध संस्थान कोविड उत्तर प्रदेश टीम इंचार्ज एरा विश्वविद्यालय की चांसलर प्रिंसिपल तथा अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष निरीक्षण के तौर पर उपस्थित रहे जिसमें समस्त टीम के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया
प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा विश्वविद्यालय में आवर्त सारणी को बड़े स्तर पर स्थापित करने की बात कही गई इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रोजेक्ट गाइडेंस प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एम अनुसंधान ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिश जी व विशेष सहयोग के तौर पर बायोकेमिस्ट्री विशेष लखनउ विश्वविद्यालय रिसर्च स्कॉलर व बायो तकनीकी विभाग के विशेष शोधक श्रीमान काजिम अली जी के अतिरिक्त बीएससी बायो तकनीकी प्रथम वर्ष के छात्रों प्रिया पटेल व उत्कर्ष प्रजापति जी के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य किया गया तथा आमिश ने यह भी कहा कि वह निरंतर इसी प्रकार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को प्रयोगात्मक कराने के लिए विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का निरंतर इन्वेंशन करते रहेंगे और भारत के शिक्षण संस्थान को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास करते रहेंगे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *