देश में शांति के लिए डॉक्टर रईस अहमद अंसारी उप सम्पादक अखिल भारतीय प्रेस क्लब संघठन मंत्री जी की भतीजी सात वर्षीय जावरिया परवीन ने रखे सारे रोजे

स्योहारा -रमजान के पवित्र महीने में सात वर्षीय बालिका ने सारे रोजे रख कर अल्ला की इबादत की बच्ची के रोजा रखने पर परिजनों सहित मोहल्ले वालों ने बच्ची को मुबारकबाद दी निकटवर्ती ग्राम पित्तापुर निवासी डॉक्टर रईस अहमद अंसारी उप सम्पादक अखिल भारतीय प्रेस क्लब संघठन मंत्री जी की भतीजी जावरियां परवीन सात वर्षीय ने रमजानुल मुबारक के महीने में पहली बार सारे रोजे रखखे परिजनों ने बताया कि खेलने कूदने की उम्र मे जबरिया परवीन ने भूख और प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त करते हुए सारे रोजे रखखे हैं और वह रोजाना मदरसा व स्कूल भी जाती हैं मां बाप के तमाम मना करने के बावजूद भी जावरिया परवीन मानती नही जिद करके सेहरी खाती हैं और रोजा रखती हैं अल्लाह की इबादत में मासूम का रोजा रखना एक नेक अमल हे जिसको देख कर सब हैरान है लेकिन मासूम रोजा रख कर सभी को अल्लाह की इबादत का पैगाम दे रही हैं जावरिया परवीन का कहना है कि उसके मुल्क में अमान कायम रहे इसलिए वह रोजा रख रही हैं अपने बाप खलील अहमद अंसारी का नाम रोशन कर रही हैं जावेरिया परवीन के सगे चाचा डॉक्टर रईस अहमद अंसारी उप सम्पादक अखिल भारतीय प्रेस क्लब संघठन मंत्री जी ने अपनी भतीजी को इस खुशी में उसको पांच हजार रुपए नेक काम करने के लिए दिया और जावारिया परवीन को खूब दुवा दी हैं

बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed