बदायूँ/उत्तर प्रदेश : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच एनपीडीआरआर के तृतीय सम्मेलन मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा सचेत मोबाइल ऐप का विमोचन किया गया है। इस सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकंप की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें अथवा क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते है।
उन्होंने बताया कि यह सचेत मोबाइल ऐप विभिन्न प्रकार की आपदाओं के न्यूनीकरण के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। जनहित में जिला प्रशासन/ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बदायूं जनपद के समस्त जनमानस से अपने-अपने मोबाइल में सचेत ऐप को आपदाओं न्यून करने के उद्देश्य से डाउनलोड करने की अपील करता है। सचेत मोबाइल ऐप को आपदाओं से संबंधी पूर्व चेतावनी /अलर्ट को प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *