21.4 .2022 को डॉo दिनेश चंद्र जिलाधिकारी बहराइच द्वारा जिला अधिकारी परिसर में लगे पेड़ों की पत्तियों को इकट्ठा करा कर तथा स्वयं भी ,मुख्य विकास अधिकारी व उपनिदेशक( कृषि )के साथ पत्तियों को इकट्ठा कर नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों में पत्तियों को रखवा कर श्री रामरतन अग्रवाल प्रोo विपुल इंडस्ट्रीज रिसिया को उपलब्ध कराया गया l उन्होंने बताया कि पत्तियों से प्राप्त धनराशि से परिसर में और पौधों को लगाया जाएगा, जिससे परिसर और हरा भरा रहेगा l जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के कृषको, बागान मालिकान व वन विभाग के अधिकारियों को पराली / फसल अवशेषों ,पेड़ -पौधों की पत्तियों को विपुल इंडस्ट्री को बिक्री कर लाभ अर्जित करने की अपील की गई l जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि पेड़ पौधों से गिरी हुई पत्तियों को इकट्ठा कर इसकी बिक्री कर लाभ प्राप्त करें l इससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, आग लगने की घटनाओं में कमी आएगी,परिसर तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा और मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा l इस अवसर पर श्रीमती कविता मीणा मुख्य विकास अधिकारी बहराइच, श्री टीo पीoशाही उप कृषि निदेशक बहराइच ,सूचना विभाग के गुलाम वारिस सिद्दीकी, नगर पालिका की अधिकारी श्रीमती नेहा खान ,श्री राम रतन अग्रवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l

मोहम्मद इमरान मकरानी

उप स्टेट हेड ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

बहु आयामी समाचार पत्र

खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9839523994

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *