रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार कसौधन(स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश)

महराजगंज /नगर पंचायत निचलौल के समीप स्थित सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दमकी में आज पंच दिवसीय स्काउट /गाइड प्रशिक्षण आयोजन प्रारंभ किया गया यह प्रशिक्षण दिनांक 20-09-2021 से 24-09-2021 तक प्रारंभ किया गया है स्काउट/गाइड प्रशिक्षण बी.एड. द्वितीय वर्ष के लिए अनिवार्य है वहीं विभागाध्यक्ष बृजेश उपाध्याय के द्वारा प्रशिक्षण को अनिवार्य बताते हुए प्रशिक्षण को प्रारंभ किया गया।

स्काउट/गाइड पंच दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ में कालेज के प्राचार्य सुनील पांडेय जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण की महत्वता को छात्र अध्यापक और छात्र अध्यापिका को समझाते हुए सभी को स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित किया और प्रशिक्षण के प्रति सभी का मनोबल बढ़ाया स्काउट/गाइड शिविर संचालक अशोक कुमार गुप्ता A.L.T. (S) और इनके सहयोगी प्रशिक्षक रामनरायण खरवार जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) महराजगंज ने अपने एक और सहयोगी के साथ पंच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया अतः पहले दिन के प्रशिक्षण में स्काउट/गाइड की रूपरेखा समझाते हुए छात्र-छात्राओं का टोलियों का गठन किया गया और पहले दिन का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दमकी निचलौल के प्राचार्य सुनील पांडेय, उपप्राचार्य आशुतोष दुबे,बी.एड. विभागाध्यक्ष बृजेश उपाध्याय, दिव्य दीपक त्रिपाठी, आदित्य सिंह, मनोज यादव, विशाल कसौधन सहित महाविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *