स्योहारा (बिजनौर)-
बुलडोजर से मुरादाबाद मार्ग स्थित मिल चौराहे पर अबैध निर्माण तोड़कर गिराये गये।सोमवार का बाजार मार्ग से दुकानो के आगे के अतिक्रमण भी हटायें गये।मंगलवार की दोपहर को मिल चौराहे पर उस समय हलचल मच गई जब प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये अबैध निर्माण को गिराने प्रशासन का बुलडोजर पहुंच गया। नगर पालिका प्रशासन ने अधिशासी अधिकारी ऐ पी पाडेय के निर्देशन में बुलडोजर से चौराहे की दुकान तोड़ कर गिरा दी।इससे पहले पालिका की ओर से सुबह ही व्यापारियों को दुकानो से सामान निकालने की लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गई थी।जब बुलडोजर चला तो दुकानदारो मे हडकंप मचा रहा।लोगों ने विरोध करना चाहा लेकिन भारी पुलिस बल के आगे बेबस हो गये।कई दुकानदारों ने स्वंय ही अपने अबैध निर्माण तोड़ने शुरू कर दिये। व्यापारी तस्लीम अहमद, जुनैद अजीम अहमद, विकास कुमार आदि का कहना है कि प्रशासन की ओर से दुकानो से सामान निकालने का समय नहीं दिया जिस कारण दुकानदारों का काफी सामान दब गया है। व्यापारियों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही हैं। मार्ग के केवल एक ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।आरोप है कि मात्र एक व्यक्ति के परिवार की दुकानों को तोड़ा गया है। पालिका कर्मियों ने सोमवार का बाजार मार्ग से दुकानो के आगे लगे अतिक्रमण भी हटवाये।अधिशासी अधिकारी एपी पांडे का कहना है कि मार्ग के चौड़ीकरण के लिये अवैध निर्माण हटाये जा रहे हैं जिसकी सूचना पहले ही लोगों को दी गई थी।उन्होंनेअतिक्रमण हटाने में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने को निराधार बताया कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। थानाध्यक्ष आशीष तोमर, उपनिरीक्षक गंगाराम गंगवार, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *