बहुआयामी राजनीतिक (बीएपी) पार्टी भारत की एकमात्र पार्टी है जिसमें उच्च शैक्षिक समस्त स्नातक अधिवक्ता समाजसेवी पत्रकार बंधुओं के द्वारा पार्टी का गठन किया गया जिसका पंजीकृत कार्यालय उत्तर प्रदेश के विशाल जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा सीट (403) कस्ता में स्थापित है पार्टी का पता मैगलगंज मार्ग निकट मौर्य पेट्रोल पंप कस्ता कॉलोनी जिसका पंजीकृत डाक पिन कोड निम्न ( 261501) मै स्थापित है पार्टी का संपर्क सूत्र 0522 2731211 तथा पार्टी सहायता नंबर 05222730211
पार्टी की अधिकारी वेबसाइट
www.multidpublication.in पर जानकारी प्राप्त करके पार्टी तक पहुंचा और जुड़ा जा सकता है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिष जी जोकि संपूर्ण भारत में बहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के नाम से एनजीओ चला रहे हैं तथा समाज सेवा के तौर पर जाने जाते हैं विज्ञान के जाने-माने लेखक रहे हैं तथा एरा विश्वविद्यालय लखनऊ में बायो तकनीकी विभाग में विशेष शोधक के पद पर सुशोभित रहते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं।
समय-समय पर अनेक प्रकार के पत्र पत्रिकाओं में इनका नाम देखने को मिल जाता है। बहुआयामी राजनीतिक पार्टी भारत की एकमात्र पार्टी है जो बहुआयामवाद पर कार्य कर रही है जिसमें समस्त धर्म जातियों को शामिल करते हुए सभी की विचारधाराओं का सम्मान किया जा रहा है पार्टी के मुख्य उद्देश्यों में शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराने के लिए कार्यरत है जिसके लिए एक अलग से मंत्रालय के गठन की मांग की जा रही है जो विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का निर्माण कराएगी।
साथ ही साथ भारत के मूल संविधान में भारत के नागरिकों के लिए मूल शपथ शामिल कराने की भारत सरकार से मांग कर रही है पार्टी की कार्यकारिणी में अहम निर्णय लिया गया है कि पार्टी के अंदर ही एक महिला कार्यकारिणी टीम भी रखी गई है जो पार्टी के क्रियाकलापों पर निगरानी रखती है पार्टी की ओर से किए जा रहे नकारात्मक कार्यों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है महिला पार्टी को विपक्ष की भूमिका में रखा जा रहा है अन्य राजनीतिक पार्टी के संविधान में अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का मान्य होता है जबकि बहुआयामी राजनीतिक पार्टी में अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का मान्य ना होकर भारत के किसी भी न्यायालय का मान्य करार दिया गया है।
भारत की एकमात्र पार्टी जिसमें जातिवाद धर्मवाद क्षेत्रवाद परिवारवाद पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं मढा जा रहा सभी जाति समुदाय के साथियों को उसकी योग्यता व अनुभव के अनुसार ही पदभार दिया जा रहा है।राजनीति में भागीदारी करके समाज की सेवा करने वाले और भारत को विश्व गुरु बनाने वाले, भारत को नई राह दिखाने वाले साथियों का पार्टी में स्वागत है पार्टी में जुड़कर पार्टी देश व समाज का सहयोग इतिहास रचने का कार्य कर सकते हैं जिसके लिए पार्टी परिवार आपकी आभारी रहेगी।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *