प्रेसविज्ञप्ति

 विषय:- पदोन्नति/पद बहाली तथा नई नियुक्तियां हेतु                                                            (चरण सं. –26 प्रथम)

भारत सरकार द्वारा 1860 एक्ट के अधीन पंजीकृत संस्था “शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति” के द्वुरा व अधीन गठित बहुआयामी राजनीतिक पार्टी ( बी. ए. पी)  भारत के सभी प्रदेश के  सूचना आयोग तथा चुनाव निर्वाचन आयोग व पार्टी के पदाधिकारीयों, सर्वजन को सूचित कराना है की पार्टी के अध्यक्ष के० एम० आमिष व उच्च पदाधिकारियों की सहमति से तथा ऑनलाइन मीटिंग व वोटिंग के प्रतिशत को देखते हुए आज दिनांक 27 October सन 2021” को उत्तर प्रदेश के पार्टी से जुड़े सदस्यों की पार्टी के प्रति सच्ची, श्रधा, रूचि, लगन, ईमानदारी तथा पार्टी के प्रति अति उल्लेखनीय कार्य को देखते हुये निम्न साथियों के पद नियुक्ति व बहाली कि घोषणा करती है

  1. भारत के प्रदेश पश्चिम बंगाल के सक्रिय सदस्य श्रीमान सौरव दास जी को उनकी कार्य कौशल सक्रियता को देखते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है
  2. Mr. Saurav Das ji, an active member of the Indian state of West Bengal, is appointed as the President of the West Bengal state, in view of his work skill activism.

आपके द्वारा बीजेपी की वर्तमान सदस्यता त्याग कर बहुआयामी पार्टी बीएपी की सदस्यता ग्रहण की गई है।

आप पुलिस मित्र फाउंडेशन के सदस्य हैं

आप डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हिंद एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य रहे हैं

आप हेल्प पीपल टू सेवा के ऊपर ट्रस्ट के सदस्य रहे हैं।

आप भारतीय युवा सेवा संस्था के बंगाल में अध्यक्ष रहे हैं।

आप कोलकाता के एजुकेशनल ऑफीसर इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के रहे हैं।

आपके द्वारा पंजाब में ऑल इंडिया रूरल एंड वूमेन डेवलपमेंट ट्रस्ट संचालित की जा रही है।

आप इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के सदस्य रहे हैं

आपके द्वारा उत्तरान मैनेजमेंट प्रिंसिपल का नेतृत्व रहा है।

आप नोक अकेडमी के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे हैं

आपके साइंस वैली के एक्स एडमिनिस्ट्रेटर की पोस्ट पर रहे हैं

प्रेस विज्ञप्ति जारी

3. पार्टी के ब्लॉग

4. प्रमुख पत्र पत्रिकाएं

5. समस्त प्रकार की प्रमुख सोशल मीडिया

6. पार्टी यू-ट्यूब चैनल

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed