बदायूँ : मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व समस्त उपजिलाधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक कर-करेत्तर की बैठक आयोजित की। स्टाम्प, आबकारी एवं परिवहन की वसूली कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के निर्देश दिए हैं। आगामी एवं 01 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन होने जा रही है, जिसके तहत उपजिलाधिकारियों को निर्देशित दिए गए हैं कि अधिशासी अधिकारियों के साथ निकायों में निरीक्षण कर लें। सड़कों पर पड़ी पॉलीथिन को उठवाकर उसका चिन्हित स्थानों पर गढ्डा खुदवाकर उनमें दबा दिया जाए। उपजिलाधिकारी न्यायालयों में पैमाइश के लम्वित वादों को समय से निस्तारित करें।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed