धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो):यूपी सरकार ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। इसका असर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला है। यहां 39 सीएमओ समेत कई डॉक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य विभागों में कईयों का ट्रांसफर है। 13 जिला कमांडेंड के अलावा शिक्षा विभाग में डीआईओएस समेत 85 अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादले की खबर से अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। सूत्रों के अनुसार अभी और लोगों के तबादले भी किए जा सकते हैं।

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 39 मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संयुक्त निदेशक के तबादले कर दिए। इसके अलावा 23 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी नई तैनाती दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं को सीएमओ हाथरस, डा. आभा मिश्रा को एसीएमओ झांसी से सीएमओ ललितपुर, महानिदेशालय से संयुक्त निदेशक डा. तरन्नुम रजा को सीएमओ संभल, डा. अवनींद्र कुमार को एसीएमओ कासगंज से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या, डा. रश्मि वर्मा को लखनऊ से सीएमओ गोंडा भेजा गया है।सीएमओ झांसी डा. अनिल कुमार को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सहारनपुर, डा. सुधाकर पांडेय को सीएमओ महोबा से सीएमओ झांसी, सीएमओ प्रतापगढ़ डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त निदेशक महानिदेशालय, प्रतीक्षारत डा. गिरेंद्र मोहन शुक्ला को सीएमओ प्रतापगढ़, सीएमओ लखीमपुर खीरी डा. शैलेंद्र भटनागर को राज्य क्षय रोग अधिकारी महानिदेशालय बनाया गया है।उरई के महिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को सीएमओ लखीमपुर खीरी, सीएमओ श्रावस्ती डा. अर्जुन प्रसाद भार्गव को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़, डा. शारदा प्रसाद तिवारी को आजमगढ़ से सीएमओ श्रावस्ती, डा. राजीव सिंघल को मीरजापुर से सीएमओ अमरोहा, वरिष्ठ परामर्शदाता पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी से सीएमओ मीरजापुर, लखनऊ के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. आलोक रंजन को सीएमओ कानपुर नगर, डा. सुनील कुमार को गाजियाबाद से सीएमओ हापुड़, डा. विमल कुमार बैसवार को महानिदेशालय से सीएमओ देवरिया, डा. चंद्रशेखर को बस्ती से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आगरा, डा. हरिदास अग्रवाल को गोंडा से सीएमओ बस्ती, डा. अवध किशोर प्रसाद एसीएमओ गोरखपुर से सीएमओ कासगंज, सीएमओ अमेठी डा. सीमा मेहरा को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य अलीगढ़, डा. विमलेंदु शेखर को संयुक्त निदेशक प्रयागराज से सीएमओ अमेठी, सीएमओ कौशांबी डा. कमल चंद्र राय को संयुक्त निदेशक झांसी, एसीएमओ आगरा डा. सुष्पेंद्र कुमार को सीएमओ कौशांबी, हरदोई के सीएमओ डा. ओमप्रकाश तिवारी को संयुक्त निदेशक आजमगढ़, सिविल अस्पताल लखनऊ से डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव को सीएमओ हरदोई पद पर भेजा गया है।

ये है महराजगंज के नए CMO

फतेहपुर के सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक मेरठ, डा. सुनील भारतीय को महानिदेशालय से सीएमओ फतेहपुर, बलिया के सीएमओ डा. नीरज कुमार पांडेय को संयुक्त निदेशक बस्ती, बहराइच के एसीएमओ डा. जयंत कुमार को सीएमओ बलिया, महाराजगंज के सीएमओ डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त निदेशक अयोध्या, संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर की सीएमएस डा. नीना वर्मा को सीएमओ महाराजगंज, संतकबीरनगर के सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा को संयुक्त निदेशक गोरखपुर, 100 शैय्या अस्पताल संतकबीरनगर के सीएमएस डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह को वहीं सीएमओ बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के सीएमओ डा. अनिल कुमार चौधरी को संयुक्त निदेशक बरेली, एसीएमओ चित्रकूट डा. विनोद अग्रवाल को सीएमओ सिद्धार्थनगर और चित्रकूट धाम मंडल के संयुक्त निदेशक डा. धनेश कुमार गर्ग को महोबा का सीएमओ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed