संपूर्ण भारत के सर्वजन को सूचित कराना है कि भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से संस्था स्थापना दिवस 30 दिसंबर 2021 को एक ई-कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन का आयोजन करा रही है जिसमें संपूर्ण भारत के चर्चित विश्वविद्यालयों को लगभग 50 प्रोफेसर व प्राध्यापक गढ़ तथा 50 प्लस पीएचडी होल्डर्स संबोधित करेंगे।

जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराना रहेगा।

समस्त विद्यालयों की प्रयोगशालाओं को प्रयोग सामग्री से निर्मित कराना रहेगा।

जिसके लिए संस्था भारत सरकार से एक नए शिक्षा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी गैजेट मंत्रालय गठन की मांग करेगी।

किए जा रहे ईकांफ्रेंस का टॉपिक

द इंपॉर्टेंस ऑफ एजुकेशन टेक्निक एंड रिसर्च इन अवर सोशल लाइफ टू डेवलपमेंट अवर कंट्री।

The importance of education technique and research in our social life to development our country.

आवश्यक दिशा निर्देशों में

कोई भी भारतीय नागरिक जिसने स्नातक पूर्ण किया है पार्टिसिपेट कर सकता है।

जिस की सदस्यता पंजीकरण शुल्क मात्र ₹1 रखी गई है।

संस्था की ओर से किए जा रहे कॉन्फ्रेंस में एक भारतीय जर्नल का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें पार्टिसिपेट करने वाले पार्टिसिपेंट को टाईटिल टॉपिक के अनुसार लेख निर्धारित दिनांक से पहले भेजना होगा।

जिन साथियों के द्वारा जनरल में लेख प्रकाशित किए जाएंगे संस्था उनको वैल्यू ऐडेड ई-प्रमाण पत्र उपलब्धकराएगी
जो कि संपूर्ण भारत के मंत्रालय व शिक्षण संस्थानों में मान्य होगा।

प्रत्येक प्रमाण पत्र प्राप्त करता का एक निश्चित आईडी नंबर रिफरेंस नंबर प्रमाण पत्र के ऊपर निर्धारित होगा जो कि संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा साथ ही साथ भारत के शिक्षण मंत्रालय को भी जानकारी प्रेषित रहेगी।

1 लेख से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों को जल्द ही प्रेषित किया जाएगा।

2 ऑर्गेनाइजर कमेटी के पदाधिकारियों के संपर्क सूत्र जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे।

3 ई-कॉन्फ्रेंस का प्रोस्पेक्टर्स संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है

4 ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

5 पंजीकरण हेतु संस्था की अकाउंट डिटेल जल्द ही प्रेषित की जाएगी।

जर्नल में प्रकाशित कराने हेतु आर्टिकल के लिए निम्न society.up26@gmail.com
ईमेल व आधिकारिक वेबसाइट
पर www.multidpublicstion.in
ऑनलाइन सबमिशन का प्रयोग किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए संस्था सहायता नंबर 0522 27 31211 /2730211 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Please visit organization website

www.multidpublication.in

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed