बहुआयामी प्रकाशक की ओर से लेखकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।

इंटरनेशनल जर्नल मल्टीडाइमेंशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी IJMDST हि इंग्लिश में प्रकाशनार्थ ऐसे लेख आमंत्रित किए जा रहे हैं जिनका संबंध किसी वैज्ञानिक, भौतिकी,रसायनकी जीवकी तथा प्रौद्योगिकी, नैनो तकनीकी नैनो विज्ञान मौलिक अनुसंधान विज्ञान की किसी क्षेत्र के सर्वेक्षण अथवा किसी ऐसे नवीनतम विषय से हो जिसने शिक्षा तकनीकी अनुसंधान व समाज हित में प्रचार प्रसार में शिक्षक शिक्षार्थियों व आमजन को सहायता व लाभ पहुंचाने का काम किया हो।

लेख लिखते समय यदि तकनीकी भाषा का उपयोग किया जा रहा हो तो उसकी अंग्रेजी अवश्य लिखें तथा सरल व रोचक शब्दों का ही प्रयोग करें।

सामान्य लेख लगभग 3000 शब्दों में तथा लघु लेख 1000 शब्दों में पत्रिका के लिए तथा नैनो तकनीकी व विज्ञान से संबंधित लेख लगभग 5000 शब्दों तक का स्वरचित होना चाहिए जबकि शोध पत्र के लिए इसकी कोई सीमा नहीं है।

शिक्षा, नैनो समाचार, संगोष्ठी, सम्मेलन, विज्ञान क्रियाकलाप हमारे महान वैज्ञानिक, लेखक, अध्यापक, विज्ञान भविष्य केरियर विज्ञान की प्रेरणादायक कहानी, विज्ञान कविताएं विज्ञान विचार, विज्ञान गल्प वैज्ञानिक तिथि, कैलेंडर आदि अपने नवीनतम लेखों को स्पष्ट चित्रों के साथ ही भेजें।

अपने लेखों को हिंदी में ईमेल सॉफ्ट कॉपी के माध्यम अन्यथा संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर अटैच योर आर्टिकल की सहायता से कृति देव 10 लिपि में तथा अच्छे गुणवत्ता व आकर्षण अधिक से अधिक संभव हो तो 3D त्रिविमीय दिशाओं वाले रंगीन चित्रों के साथ भेजें।

अपने लेख भेजते समय उस लेख की मौलिकता एवं लेख के आप्रकाशित होने का स्वता प्रमाणित कर के अवश्य प्रेषित करें अन्यथा दावेदारी पर प्रकाशक जिम्मेवार नहीं होगा।

लेख उपर्युक्त ना पाए जाने पर अस्वीकृत किया जा सकता है लेख स्वीकृत किए जाने पर उसके प्रकाशित होने की समय सीमा में बदलाव या विलंब किया जा सकता है।

प्रकाशन के लिए उपयुक्त पाए गए लेखों को ही संस्था की ओर से बहुआयामी प्रकाशक के माध्यम से
इंटरनेशनल जर्नल मल्टीडाइमेंशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी IJMDST में प्रकाशित किया जाएगा।

किसी लेख के प्रकाशन हेतु चयन के संदर्भ में संपादक व प्रकाशक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

पत्रिका व शोध पत्र में प्रकाशित सामग्री का किसी भी रूप में उपयोग करने से पहले संपादक की अनुमति लेना व सूचना प्रेषित करना अति आवश्यक होगा।

पत्रिका में प्रकाशित लेखों के अंश सौजन्य/ आभार के साथ पुनः प्रकाशित किए जा सकते हैं बशर्ते वे पत्र पत्रिकाएं समाज हित में निशुल्क वितरित की जा रही हो।

पत्रिका में प्रकाशित विज्ञापनों में किए गए दावों के लिए पत्रिका प्रकाशक व संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति के पदाधिकारी उत्तरदाई नहीं होंगे।

पत्रिका के लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का वाद विवाद की पैरवी का न्यायालय क्षेत्र लखनऊ उत्तर प्रदेश में ही मान्य होगा।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *