दिनांक 1 जनवरी 2022 एरा ट्रस्ट विश्वविद्यालय के बायो तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष ड्रा मो.फहीम खान तथा अन्य साथियों के द्वारा विभाग के वार्ड बॉय का धूमधाम के जन्मदिन दिवस मनाया गया तथा विभाग के द्वारा समस्त कार्यकारिणी टीम को न्यू ईयर की शुभकामनाएं प्रेषित की गई जिसमें विभागाध्यक्ष के द्वारा 1 साल में किए गए उल्लेखनीय कार्य को बतलाया गया साथ ही साथ बताया कि विभाग तेजी के साथ बढ़ोतरी कर रहा है वह अनेक प्रकार के आयुर्वेदा व यूनानी तथा नेचुरल प्रोडक्ट बेस पर शोध पत्र अच्छे इंपैक्ट फैक्टर के विभिन्न जर्नल में प्रकाशित किए जा रहे हैं जिसमें से कोविड कोरोना से जुड़े हुए शोध पत्र बहुत ही उल्लेखनीय महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं विभाग लगातार दिन पर दिन प्रगति व उन्नत के चलते अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर कर रहा है डॉक्टर साहब के द्वारा कार्यकारिणी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए जन्म दिवस विश करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसके चलते न्यू ईयर के शुभ अवसर पर डॉक्टर साहब के द्वारा गूगल सर्वर पर एक वेबसाइट www.faheemchem.com
का भी प्रकाशन किया गया जिसमें समाज के शिक्षण के स्तर को देखते हुए रसायन विज्ञान में अनेक प्रकार के वीडियो लेक्चर यू ट्यूब चैनल faheem chemistry के नाम से भी संचालन किया गया तथा पीडीएफ नोट्स संबंधित यूट्यूब चैनल वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। डॉक्टर साहब ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिक्षा तकनीकी व शोध से संबंधित समस्या शिकायत के लिए सीधे तौर पर सुझाव वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित किए जा सकते हैं टीम के अन्य साथियों के द्वारा आम जनता की समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर बायो तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद फहीम खान, के अतिरिक्त जन्मदिवस में आरिफ हुसैन तथा इकराम हुसैन के साथ साथ में डॉ सोनाली मिश्रा देवदत्त, आलोक कुमार, तनवीर अहमद, वसीम अंसारी, काजिम अली, फेहमिना रिज़वी, अलीजा, आइशा, निशांत, सुरूर आलम, एजाज़ मेहदी, राज काजमी, आलोक कुमार, शिवनंदन, तथा अतिथि के तौर पर ओमकार शाश्वत के अतिरिक्त के एम आमिश आदि जिम्मेवार साथी उपस्थित रहे।
बहुआयामी समाचार के माध्यम से समस्त कार्यकारिणी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद व मुबारकबाद।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed