महराजगंज:कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान व जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के क्रम में 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चो के टीकाकरण के लिए क्षेत्र के हनुमत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सेमरी में कैम्प लगाकर टीकाकरण किया गया जिसमें स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा और पूर्व प्रसारित सूचना के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम आने से पहले ही अपना आधार कार्ड लेकर कतार में खड़े हो गये थे। इस मेगा अभियान में आज 128 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी।टीकाकरण के दौरान छात्र-छात्राओं में किसी प्रकार की कोई दिक्कत देखने को नही मिली।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ मधुसूदन ,डॉ मनोज ,एनम नीलू यादव , प्रबन्धक के के पांडेय, प्रधानाचार्य सोनू कुमार पटेल एवं विद्यालय स्टाफ रामानन्द चौहान,दीप्तिमान पटेल,बसन्त लाल ,रोहित गुप्ता,वन्दना पांडेय,जैनब खातून अनुचर रामनरेश तथा रसोइया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed