Author: Ashif Raice

ट्रैन मे चढ़ते हुए ट्रैन के नीचे गिरने से हुई युवक की मौत. निजी अस्पताल मे तोड़ा दम बिजनौर -नगर के एक युवक की चांदपुर जाते समय हल्दोर मे ट्रैन मे चढ़ते हुए हाथ पीसल जाने से ट्रैन के नीचे आए गया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिजनों ने तुरंत हल्दोर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया। युवक की हालत न सुधरने पर परिजनों ने युवक को बिजनौर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ा। रविवार को नगर के मोहोल्ला अम्बेकर नगर निवासी सोनू कश्यप पुत्र गोविन्द कश्यप जो कि हिंदू इंटर कालेज की दुकान में अजंता फोटो स्टूडियो चलाते थे। चांदपुर बालाजी भगवान के दरबार के दर्शन करने आपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ट्रैन से जा रहा था। रास्ते मे जाते समय सोनु स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा तो तभी ट्रैन चलने लगी ट्रैन की तेज रफ़्तार को देखते हुए सोनू हड़बड़ाहट मे पानी की टंकी से ट्रैन की ओर दौड़ा तो ट्रैन मे चढ़ने के लिए जैसे ही उसने गेट पर बने लोहे के डंडे को पकड़ा ओर चढ़ने लगा तो उसका डंडे से हाथ फिसल गया ओर ट्रैन की पटरियों पर नीचे जा गिरा। स्टेशन पर मौजूद रहागिरो के शोर मचाने पर ट्रैन को रुकवाया गया।शोर की आवाज सुनने पर सोनू की पत्नी गेट की ओर दोडी ओर सोनू को रहागिरो की मदत से पटरियों से निकलवाया ओर तुरंत हल्दोर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया। सोनू की हालत मे ना सुधार आने पर परिजनों ने सोनू को बिजनौर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया। घटना की सुचना नगर वासियो को मिलने पर नगर मे शोक की लहर दौड़ गई।जीआरपीएफ पुलिस ने मृतक सोनू के शव को आपने कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बिजनौर से आसिफ रईस की खास रिपोर्ट