बदायूँः आगामी 15 व 16 अक्टूबर 2022 को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा, परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। परिचय-पत्र के मिलान व तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए। जनपद में कुल 15 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शनिवार व रविवार को होनी है। उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। 15 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कुल 7224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। दिनांक 15-10-2022 शनिवार व 16-10-2022 रविवार को प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 03ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगी।

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कैमरे कार्यशील रहें। परीक्षा के मद्देनजर दिनांक 13 अक्टूबर को समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे कराई जाएगी, साथ ही नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि 14 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए। सभी कमरों में व्यापक प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में आने पर परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो इसके लिए बस स्टैण्ड पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं जो परीक्षार्थियों के उनके केन्द्रों के रास्ते के सम्बंध में जानकारी देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर एम्बुलेंस भी लगाई जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रेमपाल सिंह तथा डीआईओएस डॉ0 प्रवेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—-

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *