बदायूं/सहसवान : डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचारी रोगों की लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्वयंसेवको ने आज महाविद्यालय के बाहर सफाई अभियान चलाया व राहगीरों को समझाया कि अपने आसपास साफ – सफाई रखेंगे तभी मच्छरों का बढ़ता प्रकोप शांत होगा । प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि किसी से कार्य की अपेक्षा न करके स्वयं आगे बढकर प्रेरणास्रोत बनना । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह व सह प्रभारी दिव्यांश सक्सेना ने बच्चों को टोली बनाकर कार्य करने को प्रेरित किया । एक – एक टोली ने अपने कार्य की रिपोर्ट देकर सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

भूपेन्द्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर,ऋतु सिंह, सत्यपाल राव,नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेशन शंखधार, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, विनोद आदि का सक्रिय टोली निर्देशन रहा । छात्र छात्राओं में फैजान हुसैन, चांद मियां, पूरन, शाहने आलम, शबाब,आरिश,तारिक, रामकिशोर, रोहित, रजनेश, मोहित,अनूप, दुष्यंत,रामकुमार, राखी, बबली, पूनम,डाली,छाया,संगीता, अर्पित , अनुष्का, रहनुमा,अमरीन,नीतू सागर, बबीता, हुमा नाज, क्रांति,विश्या, रचना आदि ने मेहनत से कार्य कर लोगों को जागरूक किया ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *