मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आए हुए मरीजों से लैब असिस्टेंट पंकज शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता
ओयल।
पीएचसी ओयल पर देखने को जहां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला चला रहा था। मेले में डॉक्टर्स, फार्माषिश्ट व स्टाफ नर्स मौजूद रहीं, किन्तु पीएचसी में प्रयोगषाला की कुर्सी से एल0ए0 पंकज षुक्ला (लैब अस्सिटेंट) उपस्थिति दर्ज कराने के बाद से गायब रहे। जिससे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आये मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि यह मामला आज पहले दिन का नहीं जब भी मेला होता है तो एलए पंकज षुक्ला पीएचसी से गायब रहते हैं, जिसे भी जांच करानी हो तो वह पंकज को ढूंढकर लाये और जांच कराये। इतना ही नहीं लैब अस्टिंट पंकज षुक्ला अस्पताल के डॉक्टर का भी कहना नहीं मानते। आज मेले में आये एक मरीज को बुखार संबंधी जांच कराने को डॉक्टर ने कहा जिस पर मरीज जांच कराने प्रयोगषाला में गया जहां एलए कुर्सी से नदारद मिले। मरीज के तीमारदार ने जब एलए पंकज षुक्ला को खोज कर जांच करने के लिए कहा तो पहले एलए तीमारदार से से तू-तू मैं-मैं करने लगा। जिसके बाद मीतारदार डॉक्टर के पास पहुॅचा और बताया जिस पर उन्होंने एलए को बुलाया और जांच करने को कहा तो दबंग पंकज षुक्ला डॉक्टर से भी बेवजह की तू-तू मैं-मैं करने लगाता है।
इस बावत सीएचसी बेहजम प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि जांच के लिए लैब पास ही बने ट्रमासेंटर में है, मरीजों को जांच वहीं करानी चाहिए, एक दिन के लिए लैब से जांच का सामन पीएचसी में लाना संभव नहीं है, यदि एलए ने मारीजों व डॉक्टर से अषिश्टता की है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।