बिसौली/बदायूं : क्षेत्र में लगातार चोरों द्वारा ट्रांस्फार्मर को काटकर तेल व कॉपर तार ले जाने से विद्युत विभाग परेशान है। अधिशासी अभियंता रामलाल ने कप्तान डा0 ओपी सिंह को पत्र लिखकर वितरण खंड में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
यहां बता दें कि बीती 22 दिसम्बर को नगर के मोहल्ला गदरपुरा में चोरों ने पालिका के नलकूप पर लगे ट्रांस्फार्मर का तेल समेत सारा सामान निकाल लिया था। इससे पहले भी चोर क्षेत्र में कई बार तांडव मचा चुके हैं। 17 जून को गांव जमालपुर में चोरों ने 16 केवीए ट्रांस्फार्मर से तेल व कापर चोरी कर लिया था। वहीं 4 जुलाई को पुलिस से बेखौफ चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज स्थित बिजलीघर से पांच एमवीए पावर ट्रांस्फार्मर का ढक्कन खोलकर लाखों की कापर क्वायल आदि निकाल लिए थे। यहां चोरों ने तांडव मचाते हुए कंट्रोल रूम से चार नग बैट्री व एक नग इन्वर्टर चोरी कर लिए थे। इसके अलावा थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी स्थित रायसती मोहल्ले के ट्रांस्फार्मर को काटकर क्षतविक्षत कर दिया था। इसी को लेकर एक्सईएन रामलाल ने एसएसपी को पत्र लिखकर चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *