बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे विभागीय परिषदों के पुनर्गठन के दौरान आज गणित परिषद एवं अर्थशास्त्र परिषद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सर्वप्रथम गणित परिषद के लिए चुनाव कराया जिसमे गणित परिषद के अध्यक्ष पद पर विजय कुमार ने 19 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि सिंह को 15 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष के 2 पदों पर श्रद्धा सिंह अजीत सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव के पद पर अनुज शर्मा ने 20 मत प्राप्त किया और विजई घोषित हुए। संयुक्त मंत्री के लिए अनिल कुमार शर्मा, श्रेयांशी पाराशरी एवं आस्था राजपूत निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने पद और दायित्व की शपथ दिलाई। विभागाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन राघव ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान कर सम्मानित किया।
अर्थशास्त्र परिषद में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सोनल राठौर बनी अध्यक्ष, वाजिद अख्तर मंत्री
वर्तमान सत्र के लिए अर्थशास्त्र परिषद का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर सोनल राठौर , मंत्री पद पर वाजिद अख्तर निर्वाचित घोषित किए गए। अर्थशास्त्र के विभाग प्रभारी डॉ राजधारी यादव एवम चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल की देखरेख में सम्पन्न हुए अर्थशास्त्र परिषद चुनाव में छात्र छात्राओं ने एकता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया और मतदान की नौबत नहीं आने दी। उपाध्यक्ष के दो पदों पर वरुण कुमार और अंकित कुमार चुने गए। सहमंत्री के दो पदों पर नंदिनी शंखधार एवम सावन कुमार निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डॉ जायसवाल ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। परिषदीय चुनाव में डॉ हुकुम सिंह, डॉ संजीव राठौर, डॉ सरिता यादव, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ मितिलेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ गौरव कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी