जाफर गंज फतेहपुर
फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा के ग्राम पंचायत सिजोली के बसंत खेड़ा में आकस्मिक ईटो कि हो रहीं बारिश
जानकारी के अनुसार देवनारायण गुप्ता के घर मे अजीबोगरीब रहस्यमई ढंग से ईंटो के टुकड़े व कच्ची मिट्टी के ढेले गिरने से मोहल्ले व ग्रामवासी परेशान है पूरा परिवार घबराया हुआ है ग्रामीणों से व प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है देवनारायण गुप्ता से मिली जानकारी यह कृत्य पिछले चार-पांच दिनों से चल रहा है पहले आशंका जताई कि शायद कोई पड़ोसी परेशान कर रहा हो लेकिन पड़ोसियों ने एकमत होकर चारों तरफ निगरानी रखना शुरु कर दिया फिर कल शाम 14/ 2/23 को अचानक ईटो के टुकड़े गिरने लगे पूरा परिवार एक कोने पर सिमट गया मोहल्ले वासियों को आवाज लगाई उसी समय देवनारायण की बहू शालू गुप्ता पत्नी विवेक गुप्ता को दो ईट के टुकड़े लगने से चोटिल हो गये मौके पर ग्रामीण भी इकट्ठा थे तभी अचानक उसके छप्पर में आग लग गई ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के माध्यम से आग पर काबू पाया फिर अचानक खूंटी पर टंगा सूट पर आग लग गई थोड़ी देर बाद घर के अंदर रखी हुई सिलाई मशीन पर पड़ा हुआ कवर अचानक जलने लगा मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान शिव सिंह गौतम अशोक पटेल,गब्बर सिंह, लाल बहादुर, रामचंद्र सिह, इन सभी लोगों ने बताया कि बहू को सरगांव सिद्ध पीठ आश्रम समस्या के निवारण हेतु ले गए है प्रभारी निरीक्षक जाफर गंज भी मौके पर पहुंचे इस अजीबोगरीब कारनामे से हैरान रह गए ज़ब पत्रकार पहुंचे तो उनके सामने ही अचानक ईट गिरे
देवनारायण ने मदद की गुहार लगाते हुए न्यूज़ के माध्यम से जिस भी व्यक्ति के पास इसका निवारण हो कृपया करके मदद के लिए जिला फतेहपुर के बसंत खेड़ा ग्राम मे पहुंचे