बदायूं/उत्तर प्रदेश : नामांकन से पहले ध्रुव देव गुप्ता ने अपने घर हवन पूजन किया फिर कालसेन बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की उसहैत स्थित सैय्यद साहब जिंदबावा महाराज को नमन कर पापड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर मंगलवार को तहसील दातागंज के एसकेएम इंटर कॉलेज में प्रशासन की देख रेख व कैमरो की निगरानी में नगर पंचायत उसहैत से युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने अपने काफिला को रोका और गनगोला स्थित एसकेएम इंटर कॉलेज पर अपने बुजुर्गों युवाओं परिजनों के साथ उसहैत चेयरमैन पद के प्रत्याशी का नामांकन खूब दमखम के साथ किया । आपको बता दें कि 28 वर्षों तक लगातार चेयरमैन रहीं ध्रुव देव गुप्ता ‘मनु’ की नानी स्वर्गीय प्रेमा देवी गुप्ता की पुत्री श्रीमती आशा उर्फ मुन्नी देवी ने भी चेयरमैनी का नामांकन पत्र भी डमी प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है नगर के व्यापारी व संभ्रांत नागरिकों ने अपने अपने चार पहिया वाहनों को ले जाकर ध्रुव देव की शक्ति को बढ़ाया और एकत्र होकर नारेबाजी की चेयरमैनी चुनाव में ध्रुव देव के उतरने से विरोधियों में खलबली मच गयी है वहीं युवा पीढ़ी ने ध्रुव देव का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और ज़िंदावाद के नारे लगाये । ध्रुव देव ने उसहैत की जनता का आभार जताया और आश्वस्त किया उसहैत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और कालसेना बाबा को टूरिस्ट हब बनाकर कालसेन बाबा की मान्यता को बड़ाने में हर संभव प्रयास करेंगे ।

इस मौके पर एड0 देव ध्वनि गुप्ता सचिन गुप्ता संदीप गुप्ता विशाल भारद्वाज पूरन लाल नरेश गुप्ता राजन गुप्ता मनोज कुमार मुन्ने पंकज यादव पवन गुप्ता मिलन अंकुर गुप्ता दीपक गुप्ता अवनीश यादव अजय पाल विनोद मोहम्मद मुन्ने खां मुनाफ सरताज सोनू वंश अनीस सुमित कृष्पालपाल शाक्य रजत सैनी श्याल लाल गुप्ता इफ्तकार महमूद शानू अंकित दिवाकर अर्जुन श्रीवास्तव लिटिल गुप्ता सपल्लू गुप्ता कुलदीप गुप्ता पवन गुप्ता केशव हलवाई लकी हलवाई प्रवीण यादव दीपक गुप्ता अवनेश वर्ना आदि सैकड़ों लोगों ने काफ़िले के साथ जोरदार प्रदर्शन कर ध्रुव देव गुप्ता का नमीनेशन कराया ।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *