बिसौली। बरेली जा रही रोडवेज की बस पलटने से दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन मुसाफिरों को बरेली रैफर किया गया है। बाकी दस घायलों का इलाज वजीरगंज व बिसौली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 25 एटी 5414 बिसौली से बरेली जा रही थी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सुरसेना के समीप चालक ने संतुलन खो दिया। असंतुलित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर बस का पिछला शीशा तोड़कर बमुश्किल यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। श्री पांडे ने एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को बिसौली व वजीरगंज सीएचसी भिजवाया। गंभीर रूप से घायल राकेश पुत्र रामनिवास शर्मा उसका पुत्र नीरज निवासी गांव नंदवारी व सुधा गुप्ता पत्नी रिषी गुप्ता को बरेली रैफर कर दिया गया है। घायलों के नाम व पते किरन पत्नी अमित व उसका पुत्र अभिनव निवासी गांव सिचौंली बिसौली, दिल्ली निवासी फईम कौसर पुत्र उमर , नसीम पत्नी बब्बन निवासी सैदपुर, नाजमीन व उसका पति इस्तखार खां पुत्र इख्तियार खां सैदपुर, रजनी पत्नी विनोद अग्रवाल निवासी किला फाटक बरेली, शमीम बेगम पत्नी अब्दुल्ला सैदपुर, बिसौली के बजरंग चौक निवासी विशाल जौहरी की पत्नी शिवांगी व मुजम्मिल पुत्र रशीद खां सैदपुर हैं।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *