वाराणसी कल दिनांक 09.08.2023 को अशोक मुथा जैन, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता एवं कौशल राज शर्मा, मण्डल आयुक्त, मण्डल वाराणसी, एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी, वाराणसी, आरएस गौतम, पुलिस उपायुक्त काशी- जोन, कमिश्नरेट वाराणसी, सूर्यकांत त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा की उपस्थिति में पिनॉक भवन थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में पीस कमेटी की गोष्ठी आहुत की गयी। जिसमें हिन्दू पक्ष की रेखा पाठक, मंजू व्यास, सुधीर त्रिपाठी तथा मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद सैयद यासीन (इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष), मुफ़्ती अब्दुल बातिन नुमानी, एजाज अहमद व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। गोष्ठी में उच्चाधिकारिगणों द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये।1. गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाता हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उदंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।2. सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया / अन्य माध्यमों से नफरत, द्वेष, कटुता, साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही हैं।3. अपने आसपास /मुहल्ले के खासकर नये उम्र के युवाओं को समझायें बुझायें की किसी के बहकावे में न आयें तथा नफरत व द्वेष फैलाने वाले भ्रामक संदेश से बचें व सत्यता का पूर्ण रूप से पता लगाने के बाद ही किसी भी बात पर अमल करें तथा भ्रामक संदेशों का खण्डन करें।4. आपराधिक / साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आपराधिक प्रकार के गुण्डों का चिन्हीकरण कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।5. सभी को ऑपरेशन दृष्टि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी लोग से आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर अपराध के रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। 6. गोष्ठी के दौरान मण्डल आयुक्त मण्डल वाराणसी द्वारा हिन्दू व मुस्लिम पक्षकारों से अपील की गयी, कि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने वाली बाते नहीं करेगा और न इस संबंध में किसी प्रकार की गोष्ठी करेगा।7. गोष्ठी के दौरान मण्डल आयुक्त मण्डल वाराणसी ने बताया कि सभी प्रकार के असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है, सभी मिल-जुलकर रहे तथा सद्भाव को मजबूत बनाये रखे ।8. गोष्ठी के दौरान मौजूद दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना गया व उनका निराकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed