पुलिस लाईन खीरी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा किया गया ध्वजारोहण; सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पदक/ प्रशस्ति पत्र देकर व शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाईन खीरी में ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई और सत्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से हम सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। साथ में महोदय द्वारा बताया गया कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जवानों की गाथाओं से भरी पड़ी है। आज सभी शपथ लें कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पदक/प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाईन खीरी में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाईन खीरी में वृक्षारोपण किया गया।

जनपद के प्रत्येक थानें, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया जा रहा तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *