Md News update
रिपोर्ट:विकास मिश्रा
लखीमपुर खीरी।जनपद के विकास खण्ड कुम्भी गोला की ग्राम पंचायत कोरैया के “कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति” के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवम स्वच्छता अभियान के तरह वर्तमान समय में बदलते पर्यावरण की दृष्टि से” पर्यावरण संरक्षण” को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये कौन कौन से उपाय करने चाहिए ,प्रतिभागी बालिकाओं ने पोस्टर पर दर्शाया।
विद्यालय की वार्डेन आराधना शुक्ला जी ने निर्णायक टीम गायत्री मिश्रा, रेखा वर्मा, सवाना परवीन,संगीता वर्मा, ममता देवी, प्रतिभा यादव एवं कल्पना देवी के साथ मिलकर निष्पक्ष विजेताओं को चुना।
समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा उपयोगिता की जानकारी देते हुए जीवन में इनके महत्व को बताया।
पानी नहीं बचाओगे तो अन्न कहाँ से उगाओगे।।
सबकी साँसे लेती छीन,
जहरीली है पालीथीन।।
तेज धूप से जलते पाँव,
पेड़ लगाओ देते छाँव।।
अंत में निर्णायक टीम के द्वारा चुने विजेताओं में प्रथम स्थान सना, द्वितीय अंतिमा, तृतीय स्नेहा राज को पुरुस्कार वितरित कर ,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,पुरुस्कार पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।समस्त सदस्यों के साथ अमन शुक्ला और बच्चों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।।