रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान

बिजनौर। जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जिले के 22 थाने अव्वल साबित हुए हैं।
अब प्रदेशभर के थानों की रैंकिंग जारी हुई तो बिजनौर के थानों ने सौ फीसदी अंक बटोरकर पहली रैंक हासिल कर ली है। जुलाई और अगस्त के महीने में भी इन थानों ने पहली रैंक हासिल की थी, पिछले कई महीनों से बेहतर प्रदर्शन बरकरार बना हुआ है।
शुक्रवार को शासन स्तर से सितम्बर माह की रैंकिंग जारी की गई। इसमें जिले के 22 थानों को सौ में सौ अंक मिले हैं। इसके चलते इन थानों को पहली रैंक मिली है। बता दें कि अगस्त और जुलाई माह की रैंकिंग में जिले के 21 थानों ने पहला स्थान बनाया था जबकि सितम्बर में यह आंकड़ा बढ़कर 22 थानों तक पहुंच गया। आईजीआरएस के नोडल अफसर एवं एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि जिले के 22 थानों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है, जिसके चलते इन्हें पहली रैंक प्राप्त हुई। लगातार कई महीने से जिले के थानों को पहली रैंक हासिल हो रही है। वहीं जनपद ने भी पहला स्थान बनाया है। अब इन थानों के थाना प्रभारियों और जनसुनवाई पोर्टल पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *