रिपोर्ट:आसिफ रईस

स्योहारा आज दिनांक 8 10 2023 को शाम 4:00 बजे परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें संस्था के उद्देश्यों पर चर्चा की गई और नगर की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष फराह परवीन ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना वह सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है जिससे समाज की स्थिति में सुधार आ सके। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इकबाल रोमानी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता फराह परवीन द्वारा की गई। कार्यक्रम में शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है नशे के विरुद्ध कैसे लड़ाई लड़ी जा सकती है इन विषयों पर चर्चा की गई। सब ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए नगर के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें मुकेश कुमार रस्तोगी जी को नगरअध्यक्ष, डॉ दयाराम सिंह को उपाध्यक्ष, फिरोज अहमद को महासचिव, वासित अली को सचिव, एडवोकेट संजय कुमार को कानूनी सलाहकार, तारिक शमीम को मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। महिला प्रकोष्ठ में शाहीन निशा को नगर अध्यक्ष, श्यामला सिंह को उपाध्यक्ष,नादरा कमर को महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। संस्था आशा करती है कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे शहर के सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार कांता पुष्पक जी ने कहा कि परिंदा से तात्पर्य आजाद पंछी से है जो की मंदिर मस्जिद सभी पर बैठ जाता है धर्म जाति से उसका कोई लेना देना नहीं होता है। उसके बाद चौ. फईमुरहमान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के उद्देश्य एवं कार्य बहुत अच्छे हैं और इसमें हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील साहब ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि यह संस्था गैर राजनीतिक संस्था है जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है यह संस्था समाज के हित के लिए कार्य करेगी उन्होने विशेष रूप से नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही।
डॉक्टर यादराम जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वायरल फीवर बहुत तेजी से फैल रहा है हमें इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष जोर देना चाहिए। मुकेश कुमार रस्तोगी जी ने सभी लोगों से आवाहन किया कि परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़े और इसको बुलंदियो और ऊंचाइयों पर ले जाए क्योंकि इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। युवा नेता पीयूष रस्तोगी ने कहा कि संस्था के उद्देश्य एवं कार्य बहुत अच्छे हैं वह कामना करते हैं कि संस्था शीघ्र ऊंचाइयों पर पहुंचे और जो बच्चे शिक्षा लेने में असमर्थ हैं उनको शिक्षा दिलाने में संस्था कामयाब हो और वह पूर्ण सहयोग करेंगे। संस्था से जुड़ी नगर अध्यक्ष शाहीन निशा ने भी अपने विचार रखें और सभी लोगों से संस्था का सहयोग करने का आवाहन किया। नादरा कमर में भी अपने विचार रखते हुए कहा की परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन समाज के हित के लिए कार्य कर रहा है और हमें इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम मे फिरोज अहमद, वासित अली,संजय कुमार, आशु रस्तोगी, मोंटी बंसल, अनस चौधरी, मोहम्मद सुलेमान, हांजी मोहम्मद असलम,हांजी गफ्फार, आकिब अहमद, फहीम अख्तर, बाबू फरीदी, फरीद अंसारी, हसन अहमद, नसीम सिद्दीकी, ओमपाल प्रजापति, शानू फरमान अहमद, बिलाल अहमद, मौ. जान, श्रीमती श्यामला सिंह, आसिफ रईस,श्रीमती शाहाना, कुमारी इंदु सिंह, शगुफ्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *