बहराइच विधानसभा परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी जी द्वारा ग्राम पंचायत अहरौरा विकासखंड चित्तौरा में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं लोकार्पण कार्यक्रम उपस्थित एवं प्राथमिक विद्यालय अहरौरा में बच्चो से संवाद कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की..
आज ग्राम पंचायत अहिरौरा विकासखंड चित्तौरा के ग्राम सचिवालय में जनसेवा केंद्र हेतु के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया
जिसकी मुख्य अथिति सदस्य विधान परिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी रही।
एमएलसी श्रीमती त्रिपाठी ने कार्यक्रम में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा आज भारतीय जनता महिलाओं को कार्यों में प्राथमिकता दे रही है एवं गांव गांव सुविधा पहुंचाने का कार्य कर रही है इसी के तत्वाधान में आज ग्राम अहिरौरा में जन सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है ताकि इस ग्राम के लोगो ऑनलाइन आवेदन हेतु अपने घर से ज्यादा दूरी न तय करनी पड़े ।
कार्यक्रम के पश्चात अहीरौरा के बाल वाटिका केंद्र(आंगनबाड़ी)एवं प्राथमिक विद्यालय अहिरौरा में नौनिहालों से संवाद किया एवं अहिरौरा ग्राम का भ्रमण कर ग्राम वासियों का कुशल क्षेम जाना ।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्याम चौधरी जी, समूह की महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अब्दुल मजीद खान
बहराइच
मो इमरान मकरानी
बहुआयामी समाचार पत्र
ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9839523994