संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा। जानकारी के अनुसार मौहल्ला उस्माननगर निवासी रिजवान अहमद पुत्र मुंशी लुकमान चौधरी वर्तमान में फायर ब्रिगेड रामपुर में दरोगा के पद पर तैनात है, जबकि दूसरा भाई अरमान अहमद गाजियाबाद में दरोगा के पद पर तैनात है। रिजवान अहमद के पुत्र अधिवक्ता सुफियान की शादी की तैयारियां चल रही हैं और इसी बीच यह चोरी की घटना हो गई।
बताया गया कि रिजवान अहमद पिछले छह माह से अपने स्योहारा उस्माननगर स्थित पैतृक मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे। दीपावली की छुट्टी में 11 नवंबर को परिवार सहित रामपुर से अपना सामान लेने के लिए गए हुए थे, जबकि दूसरे भाई फरमान अहमद गाजियाबाद गए हुए थे। इसी बीच 15 नवंबर को रिजवान और फरमान अहमद के बड़े भाई सुलेमान अहमद ने दोनों भाइयों के मकानों के दरवाजे खुले देखे तो अंदर जाकर देखा। इस दौरान उसे दोनों मकानों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला और अलमीरा के ताले टूटे हुए थे।
इसके बाद उन्होंने अपने दोनों दरोगा भाइयों को मामले की जानकारी दी। जानकारी होने पर दोनों भाई मौके पर पहुंचे तो पाया कि घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात सहित पांच लाख रुपये की नगदी घर से गायब थी। रिजवान अहमद के पुत्र एडवोकेट सुफियान ने बताया कि उसकी तीन जनवरी को शादी होनी और हम पिछले छह माह से शादी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घर में निर्माण कार्य चल रहा है।
बेटे ने बताया कि वे 11 नवंबर को अपने पिता के सरकारी आवास रामपुर से सामान लेने के लिए गए हुए थे। उनको 15 नवंबर को उनके ताऊ से चोरी होने की सूचना मिली। उसने बताया कि शादी के लिए खरीदे गए सभी जेवरात और नगदी चोर ले गए है। बताया कि चोर चाचा फरमान अहमद के घर से तीन सोने की अंगूठियां चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर सीओ भरत सिंह ने मौके का मुआयना किया।