संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा (बिजनौर) एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में 32 उत्तर प्रदेश एन सी सी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल जी सी उपाध्याय ने एनसीसी सब यूनिट का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में एनसीसी से संबंधित एनसीसी कार्यालय, एनसीसी स्टोर रूम, एनसीसी ड्रिल ग्राउंड और एनसीसी कैडेट्स के नामांकन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक कागजातों का निरीक्षण किया गया एनसीसी विभाग की तरफ से समय-समय पर एनसीसी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है इस संबंध में कल 32 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी धामपुर के कर्नल जी सी उपाध्याय ने एम क्यू इंटर कॉलेज में एनसीसी विभाग का निरीक्षण किया ।
इसमें एन सीसी से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजो , एनसीसी कार्यालय, एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग से संबंधित आवश्यक उपकरण ,एनसीसी ड्रिल ग्राउंड ,एनसीसी नामांकन प्रक्रिया का गहनता से निरीक्षण किया इस निरीक्षण में कमान अधिकारी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने भविष्य में एनसीसी को बेहतर ढंग से चलाने और एनसीसी कैडेट्स को इसका लाभ उठाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस निरीक्षण में एम क्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी कॉलेज के व्यायाम अध्यापक भूपेंद्र कुमार इकबाल हुसैन और उवैस मतलूब और अन्य अध्यापकों का सहयोग रहा एनसीसी अंडर ऑफिसर अभिषेक सैनी, मोहम्मद फरदीन ने पायलट की भूमिका निभाई और अंडर ऑफिसर इल्मा मलिक ने कमान अधिकारी को कैडेट्स की रिपोर्ट पेश की इस निरीक्षण में एनसीसी कैडेट निशा अंसारी, फातिमा नसीम, मोहम्मद फैजान, अर्पित कुमार ,कार्तिक कुमार, मोहम्मद अदनान ध्रुव चौधरी, कमरू निशा आदि का सहयोग रहा।