*हरदोई……..रिजर्व पुलिस लाइन स्थित साइबर सिक्योरिटी सेल को जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मध्यम *UPI, website, phone pay, Google pay, इत्यादि* के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक को पत्राचार के माध्यम से साइबर अपराधियों के खाते को ब्लाक करते हुए पीडितों के खाते में धनराशि वापस करायी गयी है ।इसी क्रम में साइबर सिक्योरिटी सेल द्वारा साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त पाए गए *कुल 1612 मोबाइल नंबर(जोकि विभिन्न प्रकार के झांसे देकर साइबर ठगी करते थे)* को बंद कराया गया एवं 336 मोबाइल नंबरो को बंद कराने की प्रक्रिया प्रचलित है ।