रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी।भदोही चौरी बाजार पुरुषोत्तमपुर जिला प्रभारी रमेश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में एक सम्मेलन आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.अनिल पांडे उप्र,संयोजक श्रम प्रकाष्ठ काशी क्षेत्र ने श्रम कार्ड के बारे में विस्तार में बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा. धर्मेंद्र पांडे उ प्र सह प्रभारी श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र ने कहां के जिन लोगों का श्रम कार्ड बन गया है वह लोग आयुष्मान योजना और बीमा योजना के लाभ के पात्र हो जाएंगे।
डॉ गीता रानी उत्तर प्रदेश सहसंयोजक स्वयं प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र (मुख्य वक्ता) ने कहा कि मोदी जी ने टेक्निकल क्षेत्र में भारतीयों को चंद्रमा पर पहुंचा दिया और दूसरी तरफ 80 करोड़ जनता को अन्न प्रदान कर रहे हैं। 30 करोड़ श्रम कार्ड धारित श्रमिकों को बहुत सारी योजनाओं के तहत लाभ दे रहे हैं ताकि हमारे श्रमिकों का जीवन सुखमय हो सके। आप सभी को मोदी जी का प्रणाम। कार्यक्रम में अशोक सिंह पंकज प्रजापति गुड्डू सोनकर रीना सोनकर एवं सैकड़ो की संख्या में श्रमिक उपस्थित हुए।