रिपोर्ट:रोहित सेठ

वाराणसी:- सोनार नरहरी सेना के द्वारा वाराणसी मे सिन्धोरा रोड स्थित अमन लान मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सोनार संत शिरोमणि नरहरी दास की 738वीं पुण्यतिथि | सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक राहुल सिंह स्वर्णकार ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनार संत नरहरी दास की पुण्यतिथि विभिन्न जिलों विभिन्न प्रांतो से समाज के लोगों के बीच मनाने का कार्य किया गया एवं सोनार संत नरहरी दास के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत कीं |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिकांत पूर्व न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि सोनार समाज के बच्चे सामाजिक राजनीतिक शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करें |कार्यक्रम के अतिथि पीएम सिंह पूर्व अपर जिला जज ने सोनार संत नरहरी छात्रावास की सराहना की जिसमें सोनार समाज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा सोनार संत नरहरी छात्रावास में उपलब्ध कराया जाता है | संतोष कुमार जड़िया डायरेक्टर फाइनेंस पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सोनार नरहरी सेना के कार्यों की सराहना की एवं सोनार समाज को आगे बढ़-चढ़कर सोनार नरहरी सेना से जुड़कर संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर जन- जन की सम्मान सुरक्षा हक की लड़ाई के लिए आगे आने के लिए अपना विचार रखा |

कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित कुमार सर्राफ राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, प्रमोद वर्मा राष्ट्रीय संरक्षक,राकेश वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,शुभ सेठ जिलाध्यक्ष मछली शहर, कुंदन सेठ, दिलीप सेठ,अमर जौहरी ,एडवोकेट सुजीत वर्मा,जिलाध्यक्ष जौनपुर डॉक्टर शनि सेठ,अनिल सेठ , जिलाध्यक्ष चंदौली नंदलाल वर्मा , जिलाध्यक्ष गाजीपुर मुन्ना सेठ,जिलाध्यक्ष भदोहीं आनंद सेठ , जिलाध्यक्ष मिर्जापुर दिलिप सेठ, मंडल अध्यक्ष वाराणसी रिंकी सेठ,महिला मंच जिलाध्यक्ष सोनी सेठ,महिला मंच महानगर अध्यक्ष मुन्ना राम सोनी, जिलाध्यक्ष सासाराम सुरज सेठ,प्रदेश मिडिया प्रभारी सतीश सेठ सहित इत्यादि हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *