रोहित सेठ

13 अप्रैल को हिन्दू राष्ट्र निर्माण दिवस के रूप मे मनाएगी हिन्दू महासभा – डॉक्टर गीता रानी (हिंदू महासभा)

नई दिल्ली।अखिल भारत हिन्दू महासभा अपना 110 वा स्थापना दिवस पूरे देश में हिन्दू राष्ट्र निर्माण दिवस के रूप में मनाएगी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज हिन्दू महासभा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ सभी प्रकोष्ठों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उनसे अपने अपने ग्राम , नगर अथवा जनपद में हिन्दू राष्ट्र निर्माण समारोह आयोजित कर अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया है । पदाधिकारियों को अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु ज्ञापन देने का भी दिशा निर्देश दिया गया है ।

डॉक्टर गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने 13 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली के जंतर मंतर से हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान का आरंभ कर वीर सावरकर के अधूरे मिशन को पूरा करने का आह्वान किया था । हिन्दू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय के मार्गदर्शन में विगत दो वर्ष से निरंतर सम्पूर्ण राष्ट्र में हिन्दू राष्ट्र निर्माण की अलख जगा रहे हैं ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा इस बार भी 13 अप्रैल को जंतर मंतर पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान समारोह का आयोजन करना चाहती थी किंतू लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने से अनुमति नहीं मिल पाई है । इसलिए हिन्दू महासभा ने पूरे देश में प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान की मशाल प्रज्ज्वलित रखने का निर्णय लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image