रिपोर्ट: रजनीश कुमार

बिधूना-औरैया । औरैया जिले की बिधूना विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं एमएलसी रहे पूर्व राज्यमंत्री विनय शाक्य को बीती रात्रि अचानक हृदयाघात के चलते उपचार के लिए बिधूना लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को हुई तो रविवार को उनके भटौरा स्थिति आवास पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा ।भारी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उनके भाई सपा के प्रदेश सचिव देवेश शाक्य , विनय शाक्य की पुत्री भाजपा नेत्री एवं बिधूना विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी रिया शाक्य , पुत्र सिद्दार्थ शाक्य आदि स्वजनों को लोगों ने ढांढस बंधाया। पूर्व राज्य मंत्री विनय
विनय शाक्य पिछले कई वर्षों से पक्षाघात आदि के अलावा कई बीमारियों से ग्रसित थे ।


उनके अंतिम दर्शन के लिए कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, राज्यसभा सांसद गीता के प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य, कन्नौज भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, धीरेंद्र सिंह गौर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर,,ऐरवाकटरा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के पति श्रीप्रकाश यादव, रानू पालीवाल विधानसभा अध्यक्ष सपा,क्षेत्रीय सपा विधायक रेखा वर्मा, दिबियापुर सपा विधायक प्रदीप यादव, फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, सभासद अशोक चौहान, कुनाल तिवारी हरीनारायण तिवारी, हरी चौबे डाक्टर प्रवीण सक्सेना,लायक सिंह यादव, मीना कठेरिया,आदि भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पूर्व विधायक की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोकाकुल माहौल में पूर्व विधायक विनय शाक्य का उनके फार्म हाउस पर दाह संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र सिद्धार्थ शाक्य के द्वारा पिता की चिता को मुखाग्नि दी गई।इस अवसर पर हर कोई विनय शाक्य के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के अलावा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *