प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है।

रोहित सेठ

इस योजना का लाभ भारत सरकार के पोर्टल pmsuryaghar. gov.in पर पंजीकरण कर प्राप्त करें।

45000/-प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम रुपये 108000/-का अनुदान दिया जा रहा है।

पोर्टल अपडेट कर पुनः चालू कर दिया गया है।

वाराणसी। जनपद वाराणसी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है। इस योजना का लाभ भारत सरकार के पोर्टल pmsuryaghar. gov.in पर पंजीकरण एवं आवेदन कर रुपये 45000/- प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम रुपये 108000/- का अनुदान दिया जा रहा है। पोर्टल अपडेट कर पुनः चालू कर दिया गया है। 
    मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिससे जनपद वाराणसी में सभी विद्युत उपभोक्ता अपनी छत पर सोलर रूपटाफ प्लाण्ट अनुदान में स्थापित करवाकर सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली प्राप्त करें एवं अपने विद्युत बिल में बचत कर सकें। पोर्टल के किसी भी पंजीकृत वेंडर से, दो किलोवाट के लिए बाजार दरों पर लगभग 120000.00 का भुगतान करना होगा एवं सोलर प्लाण्ट का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त रुपये 90000.00 का अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त हो जायेगा। इस सोलर पावर प्लाण्ट के लिए लगभग 16 वर्ग मीटर से लेकर 20 वर्ग मीटर छत का क्षेत्रफल की आवश्यकता होगी। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि योजना से जल्द लाभ लेने के लिए वह स्वयं अथवा कम्प्यूटर सेवा केन्द्र व यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन/अपने विद्युत विभाग कार्यालय/विद्युत पावर हाऊस से मदद लेकर अपना पंजीकरण एवं आवेदन पोर्टल पर आनलाईन करवाये। जिससे जनपद वाराणसी में अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed