स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत चला अभियान।

रोहित सेठ

राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई-सी,आर्य महिला पी.जी. कॉलेज, प्रोग्राम ऑफिसर – डॉ पुष्पा त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है ‘स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता ‘ अभियान के अन्तर्गत “राष्ट्रीय सेवायोजना दिवस ” के उपलक्ष्य में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर तथा उद्यान की सफाई की।

   प्रधानमंत्री श नरेंद्र मोदी  ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर  विकसित  और  पुनरुत्थानशील भारत के लिए  नई दिशा में कदम बढ़ाने की ओर प्रेरित किया तथा पञ्च प्रण  का संकल्प  दिलाया।

पञ्च प्रण पर आधारित-
भाषण प्रतियोगिता तथा एकता यूनिटी पर आधारित नुक्कड़ नाटक स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता का निर्णय डाॅ.नागमणि त्रिपाठी,डाॅ.रितु कयाल,डाॅ.अणिमा त्रिपाठी द्वारा किया गया।विकसित भारत का संकल्प विषय पर-मानसी गौड़,प्रथम स्थान
हनी सिंह,द्वितीय स्थान,सत्य संगम गुप्ता तृतीय स्थान,जया पाण्डेय सान्त्वना एवंम एकता की ताकत विषय पर जाह्नवी मोदनवाल – प्रथम स्थान, स्मृति पाल द्वितीय स्थान
तथा अर्पण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री खुशी त्रिवेदी एवं धन्यवाद सुश्री मोनिका यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *