ड्रग इंस्पेक्टर ने अवैध रूप से संचालित विनोद मेडिकल स्टोर को किया सील* प्रतिष्ठान में भण्डारित लगभग 75000 रुपये की अवैध औषधियों को सील मोहर कर दिया। * दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला बनारस उ0प्र0 भेजा गया।
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी सिद्वार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 के मौखिक आदेश एवं सहायक आयुक्त के निर्देशन के क्रम में आईजीआरएस शिकायत निस्तारण हेतु शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई किया। इटवा की थानाक्षेत्र त्रिलोकपुर अन्तर्गत ग्राम हरिजोत चौराहा के निकट थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर में अवैध रूप से संचालित विनोद मेडिकल स्टोर विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामारी कार्यवाही की गयीं। कार्यवाही के समय प्रतिष्ठान पर विनोद कुमार पुत्र हुसैनी प्रसाद निवासी महादेव गजपुर पोस्ट कमसार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उपस्थित पायें गयें। इस सम्बन्ध में ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल के अन्दर कई नशीली दवाई व नकली दवाईयों की आशंका है। छापेमारी कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा कोई भी वैध औषधि विक्रय लाइसेंस नहीं दिखाया गया। जिसके कारण प्रतिष्ठान में भण्डारित लगभग 75000 रुपये की अवैध औषधियों को सील मोहर कर एवं दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला बनारस उत्तर प्रदेश को भेजे जा रहे हैं और नमूने की की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त विवेचना पूर्णकर सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।