रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

औरैया।अखिल भारतीय शिक्षक कल्याण परिषद जनपद टीम औरैया ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन अवगत कराना है कि घटना दिनांक 5.11.2024 की जनपद कानपुर नगर थाना बर्रा की है जहां “दुष्कर्म से बचने को सड़क पर अर्धनग्न दौडी शिक्षिका” पीड़ित शिक्षिका बर्रा कानपुर नगर में ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी तभी रास्ते में नशे की हालत में खड़े दो युवकों ने शिक्षिका को जवरदस्ती स्कूटी पर बैठाया और कहीं दूर खाली घर में ले गए स्कूटी पर पीछे बैठा युवक रास्ते में उतर गया तथा दूसरा युवक घसीटते हुए घर के अंदर ने गया और वहां शिक्षिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।

शिक्षिका के साथ हाथापाई और जबरदस्ती करते हुए मारपीट की एवं शिक्षिका का फोन भी तोड़ दिया शिक्षिका किसी तरह से अपनी जान बचाकर बहां से “दुष्कर्म से बचने को सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में दौड पड़ी” इस दौरान अखिल भारतीय शिक्षक कल्याण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार औरैया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीता चंदेरिया एवं संगठन के सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय ककोर एकजुट होकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी जी के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिससे पीड़िता को मिले जल्द से जल्द न्याय और आरोपियों की हो गिरफ्तारी और मिले कड़ी से कड़ी सजा क्योंकि जनपद कानपुर नगर में आए दिन शिक्षिकाओं के साथ घटना घटित होने की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं. उपरोक्त घटना में संलिप्त पाए जाने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो क्योंकि शिक्षक समाज और देश के पथ प्रदर्शक होते हैं। संगठन के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रीता चंदेरिया , मनीष कुमार जिला महामंत्री जिला, मीडिया प्रभारी शरद कुमार, सदस्य नीलम भारती, सहयोगी सोमपाल, जिला अध्यक्ष इटावा प्रवेश कुमार सभी सदस्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *