रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा शिवाला तिराहा।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गुलौला में स्थित बहु बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बीo पैक्स मुगलीपुर पर में गुरुवार को वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। साधन सहकारी समिति से संबंधित किसानों को जानकारियां दी गईं। साधन सहकारी समिति के सचिव निमिष कुमार व समिति अध्यक्ष रवि तिवारी के द्वारा कास्तकारों के सम्मुख संतुलन पत्र 2023 व 2024 का ब्योरा दिया एवं वार्षिक लाभ सदस्यता अभियान व्यवसाय वृद्धि एवं कास्तकारों को फसली कर्ज बकाया भुगतान समय से करने संबंधी जानकारी दी। उर्वरक व्यवसाय को गत वर्ष में बढ़ोतरी के लिए शामिल किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि बेहजम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम शंकर राज ने कास्तकारों को संबोधित करते हुए कृषक बीमा कर्ज सहित अन्य विस्तार से जानकारियां दीं। अध्यक्षता सहकारी समिति मुगलीपुर के अध्यक्ष रवि तिवारी ने की, जबकि संचालन अतुल मिश्रा ने किया। किसानों को संबोधित करते किसान नेता श्यामू शुक्ला ने DAP/NPK खाद की किल्लत को लेकर सूबे की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा कहा अच्छे दिनों की बात करते थे देश के पीएम मोदी आज किसान को खाद मुहैया नहीं करा पा रही हैं सरकार, वही समित अध्यक्ष रवि तिवारी ने समित के सदस्यों व किसानों, पत्रकारों को फूलमालाओं समेत स्मृति चिन्ह भेंटकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया इस मौके पर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा, सहकारिता मंत्री देवेश सिंह, समित संचालक पृथ्वीपाल गौतम, अतुल मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, हेमनाथ, अरविंद मिश्रा,सत्यप्रकाश, बृज किशोर प्रधान गुलौला समेत दर्जनों काश्तकार उपस्थित रहे।