रिपोर्ट चंद्र हास लखीमपुर खीरी

प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.11.2024 को मु0अ0सं0 525/2024 धारा 137(2)/103(1)/238(a) बीएनएस व 3(2)(v) sc/st act थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी में अभियुक्तगण 1. रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया है व आज दिनांक 29-11-2024 सुबह 08.40 बजे अभियुक्ता शिल्पी पुत्री राजाराम वर्मा निवासी ग्राम तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का सफल अनावरण किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण –दिनांक 06.11.2024 को मृतक रोहित पुत्र मुन्नालाल पासी निवासी ग्राम टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी के गुम होने के सम्बन्ध में दिनांक 07.11.2024 को थाना धौरहरा पर मु0अ0सं0 525/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। रिपोर्ट पंजीकृत होने के बाद से ही धौरहरा पुलिस द्वारा टीमें गठित कर रोहित की खोजबीन शुरू कर दी गयी थी। खोजबीन के दौराने दिनांक 09.11.2024 को मृतक रोहित का शव बच्चालाल वर्मा के गन्ने के खेत में बरामद हुआ। मृतक रोहित का गला रेतकर हत्या की गयी। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103(1)/238(a) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 28-11-2024 को अभियुक्त रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि मेरा शिल्पी के साथ प्रेम सम्बन्ध था। दिनांक 06.11.2024 को मै व शिल्पी गन्ने के खेत मे आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी रोहित वहां पर आ गया, उसने हमें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और कहने लगा कि मै तुम दोनों के घर पर जाकर बताऊंगा। हम दोनों ने बेज्जती के डर से उसे बहला फुसलाकर खेत में अन्दर ले गये और वही इसको दबोच कर खुर्पी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत मे ही छोड दिया। अगले दिन दिनांक 07.11.2024 को रात्रि मे शव को रंजीत ने उक्त खेत से हटाकर दूसरे गन्ने के खेत मे अन्दर डालकर छिपा दिया। अभियुक्त रंजीत की निशादेही पर आलाकत्ल खुर्पा की बरामदगी भी की गयी है।अभियुक्तगण गिरफ्तार/दिनांक व समय1. रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा थाना धौरहरा जिला खीरीदिनांक 28-11-2024 समय 17.10 बजे2. शिल्पी पुत्री राजाराम वर्मा निवासी ग्राम तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी दिनांक 29.11-2024 समय 08.40 बजे*बरामदगी का विवरण*1- एक अदद आलाकत्ल खुरपा*गिरफ्तारी करने वाली टीम*1. SHO सुरेश कुमार मिश्र,2. निरीक्षक अपराध गंगा प्रसाद यादव,3. हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह4. उ.नि. अजय कुमार सिंह,5. उ.नि. वीरेन्द्र सिंह,6. हे.का. अंगद प्रसाद7. का0 राहुल चौधरी,8. का0 आदर्श चौरसिया,9. म0आ0 एकता,10. म0आ0 उर्मिला,11. म0आ0 शिखा सर्व थाना धौरहरा,खीरी12. निरीक्षक आलोक सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)13. हे.का. सत्य प्रकाश सिंह14. का0 श्रीओम मिश्रा

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed