काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित माता अहिल्याबाई होलकर के प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन हुआ संपन्न।
रोहित सेठ
वाराणसी आज अहिल्याबाई होलकर की राज्याभिषेक पर्व तिथि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित माता अहिल्याबाई होलकर के प्रतिमा का षोडशोपचार पूजन संपन्न किया गया।अहिल्याबाई के परिवार के सदस्य उदयसिंह राजे होलकर सपत्नीक तथा डा माधुरी कानिटकर अखिल भारतीय सदस्य लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दि जन्मोत्सव एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रविन्द्र किरकोले काशी विद्वत्परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी विभाग प्रचारक नितिन कुमार सहित सभी लोगों ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।मुख्यकार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने सभी पदाधिकारियों को मंदिर प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही में सभी लोगों मंदिर परिसर स्थित भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण किया ।और उदयसिंह राजे होलकर ने कहा कि आज पहली बार विश्वनाथ धाम परिसर में यह विशाल स्वरुप मंदिर का देखकर ख़ुशी हुई देश के प्रधानमंत्री ने अहिल्याबाई होलकर के स्वप्नों को साकार किया है डा माधुरी कानिटर ने कहा राष्ट्र का गौरव है काशी विश्वनाथ धाम रविन्द्रकिरकोले ने कहा कि हमारी विरासतों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है प्रो रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि काशीवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं अहिल्याबाई होलकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभुषण मिश्रा बताया कि हमारी संस्कृति की रक्षा मात्रृशक्ति से ही संभव है अहिल्याबाई होलकर उदाहरण है विभाग प्रचारक नितिन जी दीनानाथ जी सहित मंदिर के शास्त्रीयो ने विधिवत पूजन अर्चन कराया।