भोला गिरी आश्रम मे मोक्षदायक एकादशी पर बांग्लादेश में मृतकों की शांति के लिए गीता पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन।
रोहित सेठ
वाराणसी पांडेय हवेली स्थित भोला गिरी आश्रम मे मोक्षदायक एकादशी पर बांग्लादेश में मृतकों की शांति के लिए गीता पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन किया गया । गीता पाठ में देश के कोने-कोने से कई संतों ने हिस्सा लिया। भोला गिरी आश्रम के प्रबंधक शांतानंद गिरी महाराज ने सरकार से आग्रह किया कि बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार को बंद करें अन्यथा हम संतो को सड़क पर उतरना पड़ेगा। हरिद्वार के संत विश्वरूपानंद गिरि महाराज ने कहा कि सनातनियों की रक्षा करना सरकार का दायित्व है उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द वहां की सरकार से बात कर इसको रोका जाए।वरिष्ठ प्रवक्ता शंकर बोस ने कहा अगर सरकार सनातनियों की रक्षा नहीं हुईं तो इस बार बांग्लादेश मे सनातनियों क़ा महाकुंभ लगेगा। हवन पूजन मे दुर्गा बोस समाजसेवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।गीता पाठ में मुख्य रूप से शांतानंद गिरी महाराज विश्व रूपानंद गिरी महाराज, वरिष्ठ प्रवक्ता शंकर बोस,समाजसेविक़ा दुर्गा बोस,,बसंत पांडेय, अविनाश पांडेय, कारण पांडेय, विशाल पांडेय रोहित पांडेय, मोहित पांडेय एवंम हजारों की संख्या में भक्त गण पूजा पाठ हवन मे लोग शामिल रहे।