रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं। जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने आधी रात को स्थित नौसेरा गौ शाला का निरीक्षण कर शीत लहर से गोवंश के बचाव हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया संरक्षक गौ वंशों हेतु गुण,चना,व भूसा तिरपाल आदि सहित सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
